Nokia V1 Ultra: वैसे तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक, नए नए फोन आए दिन लॉन्च हो रहे है. इसी बीच चाइनीस फोन कंपनियां भी कड़ी टक्कर देते हुए. नए नए फोन लॉन्च कर रही हैं. लेकिन Nokia जो जानी मानी और सदियों से चली आ रही फोन कंपनी है. उस पर लोग आज भी विश्वास रख रहे हैं. और इसी विश्वास को कायम रखते हुए, और मार्केट में अपना रुतबा जमाए बैठा है नोकिया.

नोकिया अपना लगातार रुतबा कायम रखने के लिए. नए नए फोन लॉन्च कर रहा है. इस बार नोकिया ने एक ऐसा 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर डाला है. जिसके बाद से सैमसंग जैसे फोन की भी छुट्टी होती नजर आ रही है. कंपनी का दावा है कि इस फोन के आने के बाद, अच्छे-अच्छे फोन धूल चटाते नजर आने वाले है.

Nokia का दबदबा कायम

नोकिया के इस फोन का नाम है Nokia V1 Ultra 5G SmartPhone. इस फोन में ना केवल आपको एचडी बेहतरीन क्वालिटी वाला कैमरा मिलने वाला है. बल्कि इस फोन में आपको 5G इंटरनेट सपोर्ट के साथ साथ. दमदार और लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप भी मिलने वाला है. आइए आपको विस्तार से बताते है, Nokia V1 Ultra Smartphone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Nokia V1 Ultra 5G SmartPhone Features

सबसे पहले आपको इनमें मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में बता देते है. नोकिया के इस फोन में आपको 6.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है. ये डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी.

फोन के प्रोसेसिंग सिस्टम की बात करें तो. ये फोन Andorid 13 पर वर्क करेगा. फोन में मिलने वाली रैम की बात अगर करें तो. इसमें आपको अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट मिल रहे है. जैसे की इसमें आपको 8GB रैम और 12gb रैम मिल रही है. वहीं 128GB, 256gb और 512gb इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है.

Nokia V1 Ultra 5G SmartPhone Battery

Nokia के इस फोन में मिलने वाली दमदार और पावरफुल बैटरी की अगर बात कारें तो. इस फोन में आपको 7250mAh की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है. ये बैटरी आपको 55W वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है.

Nokia V1 Ultra 5G SmartPhone Camera

फोन में मिलने वाले कैमरा की बात अगर करें तो. इसमें आपको बैक साइड के तीन कैमरे मिलने वाले है. प्राइमरी कैमरा इसका 108MP का होगा. वहीं बाकी के दो कैमरे 16+8 MP के होंगे. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 48MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Nokia V1 Ultra 5G SmartPhone Price

कीमत के मामले के इस स्मार्टफोन की कीमत मार्केट में लगभग ₹22000 रुपए हो सकती है. असल कीमत इसकी इस फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी.