OnePlus Ace 4 Pro Smartphone: Oneplus स्मार्टफोन अब धीरे धीरे मार्किट पर राज कर रही है. लोग इसके स्मार्टफोन को यूज़ करने लग गए है. इस कंपनी के स्मार्टफोन में बैटरी धांसू मिलता है. अभी हाल ही में ये एक और स्मार्टफोन लेकर आया है. इस स्मर्टफ़ोने का नाम है OnePlus Ace 4 Pro Specs 5G. इसमें फीचर्स के मामले में कैमरा बहुत अच्छा मिलता है. इसकी डीएमंड बहुत ज्यादा होने लगी है. चलिए आपको इस मोबाइल के बारे में डिटेल में बताते हैं.

OnePlus Ace 4 Pro Specs 5G डिस्प्ले और बैटरी

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इसमें 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसका डिस्प्ले 2772 x 1240 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का मिलता है. इसमें आपको डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है. यही नहीं आपको 20:9 अनुपात आस्पेक्ट ratio मिलता है. इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर मिलता है. आपको इसमें कुछ मिले न मिले लकिन हाँ बैटरी बहुत धांसू मिलती है. आपको इसमें 5000mAh का तगड़ा बैटरी बैकअप मिलती है.

OnePlus Ace 4 Pro Specs 5G स्टोरेज और कैमरा

बात अगर कैमरा की करें तो आपका ये स्मार्टफोन वAndroid 13-आधारित ColorOS 13 पर काम करता है. मेमोरी के मामले में चार स्टोरेज वैरिएंट मिलते हैं. 256GB/ 8GB RAM, 256GB/ 12GB RAM, 512GB/ 12GB RAM, और 512GB/ 16GB RAM. इसमें आप स्टोरेज को बढ़ा नहीं सकते क्योंकि इसमें आपको कोई कार्ड स्लॉट नहीं मिलता है. वही बात अगर स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 4 प्रो कैमरे मिलते हैं. पीछे की तरफ ट्रिपल-लेंस सेटअप पैक, 50MP प्राइमरी लेंस + 8MP अल्ट्रा-वाइड शूटर + 5MP मैक्रो सेंसर मिलता है. वही आपको इसमें 5000mAh बैटरी मिलती है जिसमे आपको 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.