नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित वर्ष 2022-23 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठे छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। परिषद द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा से एक दिन पहले इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं,12वीं रिजल्ट 2023 देखने के लिए विभिन्न विकल्पों की भी जानकारी साझा की जाएगी।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 27 अप्रैल 2023 को या इससे पहले घोषित किए जाने की संभावना जती जा रही है। हाल में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राज्य के निर्वाचयन आयेाग से बोर्ड परीक्षा के परिणाम को जारी करने को लेकर अनुमति मांगी थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही इस पर अनुमति मिलती है अगले 10 दिनों के अंदर किसी भी दिन बोर्ड के परिणाम जारी किए जा सकते हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में इस साल करीब 58 लाख से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई है। खबर है कि यूपीएमएसपी ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार कर चुका है, अब अनुमति मिलने के साथ ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। यूपी बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर घोषित किया जा सकता है। इसके साथ ही छात्र इस वेबसिट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड परिणाम 2023: इन स्टेप की मदद से करें चेक
सबसे पहले यूपी बोर्ड की किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
कक्षा 10,12 के लिए यूपी बोर्ड परिणाम 2023 पर क्लिक करें।
अपना 10 अंकों वाला यूपी बोर्ड 2023 रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें
यूपी बोर्ड परिणाम 2023 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट लें।
एसएमएस के द्वारा चेक करें यूपी बोर्ड परिणाम 2023
अपने मोबाइल फोन पर यूपी बोर्ड परिणाम 2023 प्राप्त करने के लिए, छात्रों को “UP10” या “UP12” टाइप करके अपना 10 अंकों का रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा।