Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentNirahua Bhojpuri Song: काजल राघवानी को तौलिए से लिपटा देख बेकाबू हुए...

Nirahua Bhojpuri Song: काजल राघवानी को तौलिए से लिपटा देख बेकाबू हुए निरहुआ, कमरे में जाकर किया जबरदस्त रोमांस, वायरल वीडियो

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार निरहुआ जहां अपने गाने के साथ साथ शानदार अभिनय के लिए जाने जाते है तो वहीं काजल राघवानी भी बोल्ड सीन्स देने के लिए जानी जाती है। दोनों की जोड़ी जिस फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आती है।अपने बोल्ड सीन्स से गदर मचा जाती है जिसे देखते ही फैंस का दिल मचलने लगता है। ।

- Advertisement -

वहीं भोजपुरी फिल्म पटना से पाकिस्तान का यग गाना Mai Re Mai Re Bathata Kamariya इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। इस गाने में निरहुआ और काजल राघवानी जबरदस्त रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस गाने में काजल राघवानी का इंटीमेट सीन्स लोगों को घायल कर रहा है। इस गाने में एक्ट्रेस तौलिए में लिपटे नजर आ रही हैं। उनके इस बोल्ड लुक को देख यह गाना तेजी से वायरलहो रहा हैं। इस गाने को अब तक 23 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

भोजपुरी फिल्म का गाना ‘माई रे माई बथता कमरिया’ (My Re My Bathta Kamariya ) काजल राघवानी और दिनेश लाल यादव पर फिल्माया गया है। गाने के वीडियो में काजल राघवानी तौलिया लपेटे एक्टर निरहुआ के साथ जबरदस्त रोमांस करते नजर आ रही हैं। इस गाने में काजल राघवानी हरे रंग का तौलिया लपेटे हुए हैं।

वायरल हो रहे  गाना ‘माई रे माई बथता कमरिया’  को रजनीश मिश्रा और कल्पना ने साथ मिलकर  गाया है, जबकि गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और संगीत राजेश और रजनीश ने दिया है। गाने में निरहुआ और काजल राघवानी की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद ही पसंद आ रही है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular