नई दिल्ली। आज के समय में बालों का झड़ना या असमय सफेद होना एक आम समस्या बन चुकी है। लोग बालों की सफेदी को दूद करने के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडेक्ट लगा रहे है। जो सिर की त्वाचा को नुकसान करने के साथ बालों को खराब कर देते है। ऐसे में आज हम आपको सरसों तेल को लगाने का तरीका बता रहे है जिसमें कुछ चीजों को मिलकार लगाने से आपके बाल हमेशा के लिए काले घने और लंबे होने लग जाएंगे।

यदि आप मार्केट में मिलने वाले कैमिकल हेयर कलर का यूज करने से बचना चाहते हैं, तो आज ही घर पर बनाएं हल्दी और सरसों तेल से बना नेचुरल हेयर डाई। जो कुछ ही दिन में आपके बालों को एकदम काला और चमकदार बना देगा।

हेयर डाई बनाने का तरीका

सबसे पहले आप तेल को लोहे की कड़ाही या तवे पर डालें और गैस पर गर्म होने के लिए रख दें।

इसके बाद एक तबे पर हल्दी को धीमी आंच पर तब तक भूने जब तक उसमें कालापन ना आ जाए

फिर तेल को एक कटोरी में ठंडा करके डाल दें। उसमें हल्दी को भी मिला लें।

अब  हल्दी और तेल से तैयार नेचुरल हेयर डाई में आप 1 विटामिन-ई की कैप्सूल भी मिला ले।

अब  इसे अच्छी तरह से मिलाकर अपने बालों पर लगा लें ।

करीब 2 घंटे तक नेचुरल हेयर डाई को लगाकर रखें और फिर अपने बालों को पानी या किसी माइल्ड शैंपू से धोलें.

ये तरीका हफ्ते में 2 बार जरूर करें। कुछ ही दिनों में आपके बाल एकदम काले होने लगेंगे।