नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद अपने अतरंगी लिवास के लिए जानी जाती है। वो हर रोज ऐसे डिजाइन के कपड़े पहने नजर आती है कि लोग हैरान हो जाते है। उनके इस फैशनंसेस को देख एक्ट्रेस भी फेल होते नजर आती है। लेकिन अब एक एक्ट्रेस उर्फी के लिए भारी पड़ने वाली है।
शर्लिन चोपड़ा इन दिनों अपनी पिल्म से ज्यादा ड्रेस को लेकर चर्चा में है। जिनका एक वीडियो सोशळ मीडिया पर जमजकर वायरल हो रहा है।इसमें शर्लिन ने अपनी बॉडी पर कपड़ों की जगह टॉयलेट रोल लपेटे नजर आ रही हैं।
सड़क पर टॉयलेट रोल लंपेटे दिखा शर्लिन
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि सड़क के बीच शर्लिन टॉयलेट रोल लंपेटे हुए नजर आती है और उनके पीछे पीछे एक शख्स मदद के लिए चल रहा होता है। शर्लिन घूम घूम कर रोल खुद पर लपेट रही होती हैं।
बता दें कि शर्लिन से पहले उर्फी जावेद इस टॉयलेट रोल ड्रेस को अजमा चुकी है। इस ड्रेस को देख फैंस भी अलग अलग कमेंट्स कर रहे हैं।
शर्लिन चोपड़ा के बारे में बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2018 में चमेली नाम की एक फिल्म मेंदेखा गया था। सके बाद साल 2013 में MTV स्पलिट्स विला का हिस्सा थीं।