Download SSC GD ScoreCard 2023: आज इस खबर में हम आपको एक अहम जानकारी देने जा रहें है. आपको बता दें कर्मचारी चयन आयोग यानी की 2023 SSC GD Constable की परीक्षा उम्मीदवारों की सिलेक्शन लिस्ट 8 अप्रैल को जारी कर दी गई है. आपको बता दें इस सिलेक्शन लिस्ट में फिजिकल एग्जाम में लगभग 3,70,657 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

बता दें इन 3,70,657 कैंडिडेट्स में से 43434 की संख्या महिलाओं की है, और 3,27,223 पुरुष की. इस शॉर्टलिस्ट में नाम के साथ साथ सभी कैंडिडेट्स के नंबर भी जारी किए गए है जो की हर एक कैंडिडेट्स के कट ऑफ नंबर है.

2023 SSC GD ScoreCard Result

आपको बता दें एसएससी जीडी 2023 एग्जाम का अधिकारिक लिंक आयोग द्वारा जारी किया गया है. एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 एग्जाम की परीक्षा 10 जनवरी से लेकर 13 फरवरी आयोजित की गई थी. इसी परीक्षा में कैंडिडेट्स की आंकड़ों की लिस्ट 3,70,657 की रही. अब आप इसका रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. सभी कैंडिडेट्स चाहे वो सिलेक्शन लिस्ट में है या फिर नहीं. हर एक कैंडिडेट्स का परिणाम आप अपने रिजल्ट में चेक कर सकते है.

ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड

अगर आप भी 2023 SSC GD ScoreCard Result का डाउनलोड करना चाहते है. सबसे पहले आपको बता दें, कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट अपना अकाउंट लोग इन कर के 27 अप्रैल से लेकर 23 मई तक देख सकते है. इस रिजल्ट में कैंडिडेट्स का नाम , इनरोल हुए कैंडिडेट्स का रोल नंबर, कैंडिस्ट्स का रजिस्ट्रेशन नंबर, कैंडिडेट का लिंग, कैटेगरी, एग्जाम डेट. ये सभी चीजें दे रखी है. बता दें आयोग ने ऑफिशियल एनाउसमेंट करते हुए इस परीक्षा के रिजल्ट अनाउंस करने का 2023, 17 अप्रैल को फाइनल करने का ऐलान कर दिया है. फाइनल लिस्ट में वो सभी कैंडिडेट्स के नाम होंगे जिसने इस परीक्षा को दिया होगा. साथ ही इस लिस्ट में कट ऑफ की लिस्ट जारी की जाएगी.