नई दिल्ली। शादियो में अक्सर आपने देखा होगा कि बारात निकलने के दौरान कफी पैसा उतारकर उड़ाया जाता है। जिसे पास खड़ छेटो छ्टे बच्चे उठाने भी लग जाते है। कहीं कही पर इन पैसों को शहनाई या फिर बैंड बाजा बजाने वालों को दे दिया जाता है। लेकिन पाकिस्तान की एक शादी में कुछ अलग ही देखने को मिला। जिसका  वायरल वीडियो (wedding viral video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे एक वीडियो मे किसी राइस शख्स की बरात कार में जाती है जिसे पीछे और भी कई कारें जाती नजर आती है। जिनके बीच में कुछ जवान बूढे लोग हाथ में टेंड लेकर जाते नजर आते है।

इंडिया से कितने पीछे है पाकिस्तानी लोग🙏😭 | Traffic Rule #traffic #trafficrules #shorts  @Upwala_vlog

ये टेंड उस समय काम ता है जब लोग पैसा उड़ाते है तो सीधे इनके टेंड के अंदर वो पैसा जाता है। और इसे लूटकर ये बराती अपने घर ले जाते है। मतलब शादी भी घर की और पैसा भी लूटकर घर में ही जाता है।

पाकिस्तान का आलम यह है कि अब शादी मे लोग न्यौछावर किए पैसे को लूटकर पेट भरने की सोच रहे है। जिसको लेकर युट्यूबर ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा है कि पेट भरने को पाकिस्तान के पास पैसा नही है। और काश्मीर को पाने की कोशिश में लगा हुआ है।