Hero Splendor Plus XTEC: देश की जानी मानी और बड़ी कंपनी में शामिल हीरो मोटर्स ने. आज वह मुकाम हासिल कर लिया है. जो शायद ही कोई और टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी कर पाए. Hero Motors की Hero Splendor भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है.

चाहे लाख नई नई फीचर्स और दमदार इंजन वाली बाइक लॉन्च हो रहीं है. लेकिन हीरो स्प्लेंडर की भारतीय बाजार में जो साख है, वो बरकरार है. इसका जीता जागता उदाहरण आप खुद Hero Splendor Bike की सेल्स के आंकड़ों से लगा सकते है. हाल ही में जारी की गई सभी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियों की रिपोर्ट में. हीरो स्प्लेंडर ने सेल्स के मामले में नंबर वन का पायदान हासिल किया.

आपने सेल्स के आंकड़ों में बढ़त को देखते हुए. साथ ही साथ इंडियन मार्केट में अपनी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए. अब हीरो स्प्लेंडर ने अपना अपडेटेड वर्जन पेश कर डाला है. अब Hero Splendor आपको नए वर्जन में मिलेगी. इस नई हीरो बाइक का नाम Hero Splendor XTEC रखा गया है. आइए आपको इस नई Hero Splendor XTEC में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते है.

Hero Splendor XTEC Features

इस नई वाली Hero Splendor XTEC में आपको सभी फीचर्स डिजिटल और एक्स्ट्रा एडवांस मिलने वाले है. बात अगर इस बाइक के डिजिटल फीचर्स की करी जाए तो. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, नेवीगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल रियर टाइम माइलेज रीडआउट आदि जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए जायेंगे.

Hero Splendor XTEC Engine

Hero के इस नई Hero Splendor XTEC के इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मौजूद मिलेगा. यह इंजन 7.9 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम रहेगा. इस गाड़ी के पेट्रोल फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो. इसमें आपको 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलने वाली है.

Hero Splendor XTEC Price

इस नई अपडेट Hero Splendor XTEC की कीमत की बात करें तो. इसकी कीमत 72,900 रुपये है. ये कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है.