नई दिल्ली। गर्मी की शुरूआत होते ही ज्यादातर घरों में AC चलना शुरू हो जाता है। जिससे आप गर्मी से राहत तो पा लेते है लेकिन सेहत के लिए इसकी हवा आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। आजकल AC की हवा  से होने वाले नुकसान से जुड़े सवाल  सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं से भी पूछा जाने लगा है।

एग्जाम में पूछे जाते है ऐसे अतरंगी सवाल

अभी हाल में एक सरकारी नौकरी के लिए हुए एग्जाम में ऐसे सवाल पूछे गए जिसका जबाव देने में आपके दिमाग की बत्ती गुल हो जाएगा। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में जानकारी दे रहे है जो आपके लिए उस समय फायदेमंद साबित हो सकते है जब आप कहीं नौकरी या फिर हायर स्टडीज के लिए एग्जाम देने वाले हों। इससे आप अच्छा स्कोर करा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन जनरल नॉलेज मेंकिस तरह के सवालों पूछे जाते है जो आप पर अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं।

सवाल : कौन सा पक्षी सोते समय अपने पैर ऊपर करके सोता है?

जवाब : टिटहरी

सवाल : इंसान का खून किस जानवर के खून से मिलता है?

जवाब : भेड़ के खून से

सवाल : भारत के किस राज्य में लोग केले के पत्ते पर खाने खाते हैं?

जवाब : केरल के लोग

सवाल : भारत के किस राज्य में फलों का उत्पाद सबसे ज्यादा होता है?

जवाब :आंध्र प्रदेश में

सवाल : भारत का पहला महिला विश्वविद्यालय किस शहर में खोला गया था?

जवाब : मुंबई में

सवाल : एसी वाले कमरे में सोने से कौन सी बीमारी होती है?

जवाब : सिर दर्द

सवाल : किस रंग के कपड़े पहनने पर इंसान को ज्यादा गर्मी लगती है?

जवाब : काले रंग के