नई दिल्ली : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के पास एक सुनहरा मौका सामने आया है स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) की ओर से 3712 खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो लोग इन पदों को पाने के इच्छुक है वे लोग जारी की गई SSC की ऑफिशियली वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया आवेदन 8 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 7 मई 2024 तक चलेगी। जारी की गई नोटिफिकेशन के तरह अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पद निर्धारित किए गए  है।

रिक्त पदों पर भर्ती

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन को तहत इस भर्ती में डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोवर डिवीजन क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट के हजारों पदों पर भर्ती की जानी हैं।

आयु सीमा

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 1 अगस्त 2024 को 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अर्थात उनका जन्म 2 अगस्त 1997 से पहले और 1 अगस्त 2006 के बाद नहीं होना चाहिए।

सएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा पास होनी जरूरी है।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। महिला उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।