Tuesday, December 30, 2025
HomeSportsAsia Cup 2023: टीम इंडिया का डर, फ्लॉप हो सकता है यह...

Asia Cup 2023: टीम इंडिया का डर, फ्लॉप हो सकता है यह सीनियर खिलाड़ी

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप शुरू होने वाला है। एशिया कप में भारत मेज़बानी कर रहा है। भले ही मैच भारत में हो रहा हो मगर भारत के कुछ खिलाड़ियों को लेकर बीसीसीआई काफी चिंता में है। इस बार बीसीसीआई ने 17 खिलाड़ियों का चयन एशिया कप के लिए किया है और उनके लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है। रोहित शर्मा इनमें से कुछ 11 खिलाड़ियों को लेकर अलग-अलग एशिया कप के मैच में उतरेंगे।

- Advertisement -

टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है जिनका प्रदर्शन बीते कुछ समय से बहुत खराब रहा है। अगर उन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं किया तो टीम इंडिया की नाक कट सकती है। एशिया कप का प्रदर्शन कैसा रहेगा यह तो वक्त बताएगा मगर वर्तमान समय में कौन से खिलाड़ी है जिन्हें लेकर टीम इंडिया काफी चिंता में है इसके बारे में नीचे बताया गया है।

एशिया कप में फ्लॉप हो सकते हैं यह खिलाड़ी: Asia Cup 2023

Asia Cup 2023

- Advertisement -

एशिया कप 2023, 30 अगस्त से शुरू होने वाला है। इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के साथ दो सितंबर को रखा गया है। यह बहुत ही मजेदार मैच होने वाला है हर व्यक्ति इसके लिए उत्सुक बैठा है।

Must Read: 

बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों का चयन किया है। इसमें सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का भी चयन किया गया है। मगर इन दोनों ने बीते कहीं माचो में बहुत खराब प्रदर्शन किया है अगर हम इनके बीते 10 मैच को देखें तो इनका प्रदर्शन बहुत खराब हुआ है।

साथी कई लोगों का मानना है कि सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा एशिया कप में भारत की नाक कटा सकते है। इसके अलावा कुछ अन्य नए खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है, उन सभी नए खिलाड़ियों के साथ सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी किस प्रकार प्रदर्शन कर पाते हैं यह एशिया कप में देखना काफी रोचक होगा।

जसप्रीत बुमराह को लेकर भी टीम में बढ़ रही है चिंता

जसप्रीत बुमराह बीते 1 साल से कोई भी अंतरराष्ट्रीय खेल नहीं खेल है। हालांकि वर्तमान समय में वह आयरलैंड के दौरे पर थे और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। मगर आयरलैंड दौरे पर वह एक T20 मैच खेल रहे थे और एशिया कप एक वनडे मैच होने वाला है।

बीसीसीआई को सबसे बड़ी चिंता यह है कि जसप्रीत बुमराह वनडे में 10 ओवर फेंक पाएंगे या नहीं। अगर जसप्रीत बुमराह 10 ओवर बोलिंग नहीं कर पाते हैं तो टीम इंडिया को इससे भारी नुकसान हो सकता है। बीसीसीआई जसप्रीत को लेकर भी काफी चिंता व्यक्त कर रही है कि अगर इतने समय से खाली बैठने के बाद जसप्रीत बुमराह सही तरीके से नहीं खेल पाते हैं तो टीम इंडिया को नाक कट सकती है।

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की तरफ से कौन से 17 खिलाड़ी खेलने वाले हैं उनका नाम लिस्ट में दे दिया गया है। स्टीम के रोहित शर्मा कप्तान होने वाले हैं और हार्दिक पांड्या उप कप्तान होने वाले है। केएल राहुल और ईशान किशन को विकेटकीपर के लिए चुना गया है संजू सैमसंग रिजर्व में रहेंगे।

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
  • केएल राहुल (विकेटकीपर)
  • ईशान किशन (विकेटकीपर)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • श्रेयस अय्यर
  • रवींद्र जडेजा
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद शमी
  • मोहम्मद सिराज
  • कुलदीप यादव 
  • अक्षर पटेल
  • शार्दुल ठाकुर
  • सूर्यकुमार यादव
  • तिलक वर्मा
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • संजू सैमसन (रिजर्व)
- Advertisement -
Ganesh Meena
Ganesh Meenahttps://www.tazahindisamachar.com/
डिजिटल दुनिया में 2008 से एंट्री हो गई थी, लेकिन कंटेंट में रूचि 2016 से लेने लगा। टेक्निकल एक्सपर्ट होने के साथ ही इससे जुड़े कंटेंट लिखना भी शुरू कर दिया। देश भर में सभी रिसर्च कर रहे युवाओं की सुविधा के लिए कुछ आर्टिकल हफ्ते में पब्लिश करता हूँ। SEO, SMO, डेवलपर, सर्वर और कंटेंट टीम के साथ का अनुभव काफी काम आ रहा है। सभी क्षेत्रों में काम करना बहुत ही अलग अनुभव है। डिजिटल से जुडी हर एक नई चीज को गहनता से दिमाग में उतारना ही खासियत है। मेरी जानकारी में आने वाली हर एक नई चीज को में अपने यूजर तक भी पहुंचाने की कोशिश करूँगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular