Ind vs Aus Final Updates जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं 19 नवंबर 2030 नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात में विश्व कप 2023 का महा मुकाबला जारी है। मुकाबले में भारत का प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं है। इस वजह से सभी दर्शन और खिलाड़ी चिंता ग्रस्त नजर आ रहे हैं।

आपको बता दे टीम इंडिया ने अपना एक आखरी दिग्गज बल्लेबाज भी खो दिया है। के एल राहुल भी आउट हो चुके हैं। 66 रन बनाकर पेवेलियन लौटे केएल राहुल। 

स्टार्क की बॉल ने दिया चकमा Ind vs Aus Final Updates

स्टार की बोलिंग पर इंग्लिश में किया केएल राहुल को कैच आउट। केएल राहुल ने मात्र 66 रन बनाए थे और 102 गेंद खेली थी। फिलहाल टीम इंडिया का स्कोर 203 रन है वह भी 6 विकेट के नुकसान पर। टीम इंडिया ने अब तक 44 ओवर 3 गेंद पूरे कर दिए हैं। टीम इंडिया में लगभग सभी बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। अब सभी की उम्मीदें सूर्यकुमार यादव पर लगी है।

Must Read

सूर्यकुमार यादव से लगी है उम्मीद

टीम इंडिया ने अपने सभी दिग्गज बल्लेबाजों को खो दिया है अब तक भारतीय टीम के कुल 6 विकेट गिर चुके हैं। फिलहाल 66 रन बनाकर पेवेलियन लौट चुके हैं। स्टार्क ने शानदार स्पिन बॉल डाली और छक्का मारने के लालच में केएल राहुल आउट हो गए। आपको बताते है इन्हे कैच आउट इंग्लिश ने किया।

टीम इंडिया में बहुत चिंता का माहौल चल रहा है। अब सभी की आखिरी उम्मीद सिर्फ और सिर्फ सूर्यकुमार यादव है। आपको बता दे दर्शकों को आप इंडिया के गेंदबाजी पर थोड़ा भरोसा है। सेमी फाइनल की न्यू वाले मैच में एक मैच में 7 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इसलिए इस बार स्वामी सिराज और बुमराह जैसे थोड़ी आप नजर आ रही है।