कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह सोने के दाम बढ़ने लगे थे और शाम तक बढ़ते ही रहे। सोना का दाम अब सातवें आसमान पर है, जिससे ग्राहकों की जेब पर इसका बड़ा असर पड़ने वाला है। ये सीजन शादी का चल रहा है, इस समय लोग सोने-चांदी के जेवरों को खूब खरीदते हैं, ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो फिर आपको बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए, क्योकि आने वाले समय में सोने के दाम मे बढ़ोत्तरी होने वाली है।

अभी शादियों के सीजन में मार्केट में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। तो अगर आपको भी अभी सोना खरीदने का ऑफर हाथ से निकला है तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी, क्योंकि ऐसा ऑफर आपको फिर नहीं मिलने वाला है। तो इसलिए आपको सोने को खरीदने में थोड़ी सी भी देर नहीं करनी चाहिए।

कैरेट वाइज गोल्ड का रेट

अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको पहले इनकी कीमत के बारे में जान लेना चाहिए। तो आपको बता दें कि मार्केट में मिल रहा 999 प्योरिटी(24 कैरेट) वाले गोल्ड का रेट 62,084 रुपये प्रति दस ग्राम है, 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाले सोने की कीमत 61,836 रुपये प्रति दस ग्राम, 916 प्योरिटी(22 कैरेट) वाले गोल्ड की कीमत 56,813 रुपये प्रति दस ग्राम और 750 प्योरिटी (18 कैरेट) गोल्ड का भाव 46,563 रुपये प्रति तोला है।

तो वहीं 585 प्योरिटी(14 कैरेट) वाले गोल्ड का रेट 36,319 रुपये प्रति तोला है। इसके अलावा चांदी के भाव में मंगलवार शाम बढ़ोतरी दर्ज की गई। चांदी 73652 रुपये प्रति तोला में बिकती नजर आई।

गोल्ड की ताजा कीमत

यदि आप सर्राफा बाजारों से सोना खरीद रहें हैं तो आपको पहले इसके रेट की जानकारी कर लेनी चाहिए, इसके लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर दें, जिसके कुछ देर बाद आपको एसएमएस के जरिए सोने के रेट की जानकारी दे दी जाएगी।