नई दिल्ली। भारत में सबसे पहले की-पैड फ़ोन की शुरूआत करने वाली कपंनी नोकिया आज दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बन चुकी है लोग इस कपंनी के फोन को बड़े ही विश्वास के साथ खरीदते है। लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए कपंनी ने नए-नए फीचर्स के दमदार फोन पेश किए है। नोकियां के बेहतरीन फोन के फीचर्स को देख सामने सैमसंग जैसी कपंनियां भी फेल हो चुकी है। आज हम नोकिया के ऐसे ही 5 शानदार फोन्स के बारे में बता रहे है जिसकी फीचर्स के साथ कीमत भी काफी कम है। जानिए इन फोन्स की खासियतों के बारे में..

Nokia TA-1010

यदि आप काफी कम कीमत के साथ शानदार फीचर्स के फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो Nokia TA-1010 इन दिनों मार्केट में तहलका मचा रहा है। यह फ़ोन आप को मात्र 1,299 रुपये में मिल सकता है। इस फ़ोन के फ़ीचर की बात करें तो इसकी स्क्रीन 1.77 इंच की है। इसके साथ ही नोकिया के इस फ़ोन में 4MB की रैम और 4MB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। नोकिया इस फ़ीचर फ़ोन में 800mAh की बैटरी दी गई है जो दिनभर का बैकअप देने में मदद करती है।

Nokia 105 Dual SIM

इसी तरह से नोकिया का दूसरा फोन NOKIA 105 Dual SIM है जिसकी कीमत 1500 रुपये से कम कीमत बताई जा रही है। यदि आप ब्लैक कलर के फोन को खरीदते है तो यह फोन आपको महज 1299 रुपये में मिल सकता हैं। इस फ़ोन की खासियत के बारे में आप जानना चाहते है तो बता दें कि फोन की स्क्रीन 1.77 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है। नोकिया के इस फोन में पॉपुलर स्नेक गेम भी दिया गया है। यह फोन एफ़एम रेडियो को भी सपोर्ट करता है। इस फ़ोन की बैटरी भी काफी दमदार दी गई है जो 12 घंटे तक का बैकअप देने में मदद करती है। है। नोकिया के इस फ़ीचर फ़ोन की क़ीमत 1449 रुपये है।

Nokia 106

Nokia की 106 सीरीज वाला यह फोन काफी शानदार है इसमें कपंनी ने 1.8 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 160X128 पिक्सल है। नोकिया के इस फ़ोन में 800mAh की दमदाक बैटरी दी है। इस फ़ोन में यूज़र्स 500 फ़ोन नंबर सेव कर सकते हैं। नोकिया का फ़ीचर फ़ोन सिंगल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इस फ़ोन की क़ीमत 1400 रुपये हैं।

Nokia TA-1235/150 DS

यदि आप दो सिम वाले फोन को खरीदना चाहते है तो Nokia 150 नाम का फ़ोन आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। नोकिया के इस फ़ोन में 2.4 इंच का VGA डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके साथ ही इस फ़ोन में 0.3MP का कैमरा भी दिया गया है। नोकिया के इस फ़ोन में 1020mAh की बैटरी दी गई है। फ़ोन की रैम 4MB की है। फ़ोन में एफ़एम रेडियो का भी सपोर्ट देखने को मिलता है।