Redmi K50 Series: इंडिया में फ़ास्ट चार्जिंग वाले और बेहद कम कीमत वाले स्मार्टफोन को पंसद किया जाता है। इंडिया में कोई भी ग्राहक किसी भी कंपनी से बंधा हुआ नहीं है। जो भी कंपनी अच्छे ऑफर के साथ बढ़िया प्रोडक्ट पेश करती है, तो ग्राहक खुद खिंचा हुआ चला जाता है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी ने Redmi K50 और Redmi K50 Pro लॉन्च किया है।
रेडमी K50 प्रो मोबाइल के फीचर्स को देखें तो इसमें 108-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, हाई रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन की सबसे बड़ी ख़ास बात ये है कि इसमें 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Redmi K50 Series Features
चीन में लॉन्च किए गए Redmi K50 Pro में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट उतारा गया है। इस वेरिएंट की कीमत 35,807 रुपये है। 8GB रैम और 256GB ROM वाले वैरिएंट की कीमत 39,389 रुपये है और 12GB रैम और 256GB ROM वाले फ़ोन की कीमत 42,971 रुपये है। इस सीरीज का सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला फ़ोन जिसमें 12GB रैम और 512GBROM शामिल है। इसकी कीमत 47,747 रुपये है।
कम कीमत में इस सीरीज के अंदर Redmi K50 को कई वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 8GBRAM और 128GBROM वाले फ़ोन की कीमत 28,644 रुपये है। जबकि 8GBRAM और 256GBROM वाले फ़ोन की कीमत 31,031 रुपये है। इस मॉडल में सबसे हाई रेंज वाला फ़ोन 12GBRAM और 256GBROM के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 33,419 रुपये है।
Redmi K50 और K50 Pro Features
Redmi K50 Pro को चार कलर में उतारा गया है। इसमें इंक फेदर ब्लैक, सिल्वर ट्रेल्स, मैजिक मिरर और फॉरेस्ट ग्रीन कलर को शामिल किया गया है। Redmi K50 Pro में प्रोसेसर की बात करें तो, इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल 12GB रैम और 512GB ROM तक के कई वेरिएंट में उतारा गया है। Redmi K50 Pro में 2K या WQHD+ AMOLED डिस्प्ले 1440p स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है। स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है और यह डॉल्बी को भी सपोर्ट करता है।
Redmi K50 Pro Camera
Redmi K50 Pro में कैमरे का जबरदस्त सेट दिया गया है। इसमें फ्रंट 108-मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में 5000mAh की धांसू बैटरी लगाई गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फ़ोन के लिए कंपनी ने दावा किया है कि ये केवल19 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।