Top 5 Affordable Scooters: स्कूटर खरीदना कोई बड़ी बात नही है. लेकिन इसके कीमत ने सबको परेशान कर रखा है. ऐसे में लोग कोई ऐसा स्कूटर खरीदना चाहते है जिसमे कीमत भी कम हो और फीचर्स भी ज्यादा. ऐसे में हम आपके सामने लेकर आये है 5 स्कूटर जिनकी कीमत भी कम है और फीचर्स भी ज्यादा है. चलिए आपको उन स्कूटर के बारे में बताते है.

Honda Activa

अभी हाल ही में 23 जनवरी को होंडा ने एक्टिवा ने अपनी धांसू H-Smart माॅडल को लॉन्च किया. आपको इस H-Smart वेरिएंट मे कई नए फीचर्स मिलेंगे. जैसे -जिनमे अलोय व्हील और स्मार्ट फीचर्स. इस स्कूटर की कीमत 74,536 रुपये से 80,537 रुपये तक है. इसमें आपको सिंगल सिलेंडर वाला 109.51CC का इंजन दिया गया है जो की 7.8PS की पावर के साथ 8.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Hero Xoom

अगर आप भी कोई अच्छा सस्ता और टिकाऊ स्कूटर लेने का सोच रहे है तो ये आपके लिए है. आपको इसमें 110.9CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. इसकी कीमत 68,599 रुपये से शुरू हो कर 76,699 रुपये तक के बीच है. बात फीचर्स की हो तो तो आपको इसमें DRL के साथ एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स दिए गए है.

TVS Jupiter

इंडियन मार्किट मे एक्टिवा के बाद Jupiter सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इसमें आपको 109.7CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. इसकी कीमत 69,990 रुपये से शुरू हो कर 86,263 रुपये तक के बीच है. आपको इसमें अलोय व्हील, यूएसबी पोर्ट, एलईडी हेड लाइट जैसे फीचर्स दिए गए है.

Honda Dio

आपको इस स्कूटर में 109.51CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. Dio की कीमत 68,625 रुपये से शुरू हो कर 74,626 रुपये तक के बीच है। इसमें आपको एलईडी हेड लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई फीचर्स दिए गए है.

Hero Maestro Edge

बात अगर Hero Maestro Edge में 110.9CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. इसमें आपको दो वेरिएंट मिलते है. इसकी कीमत 68,698 रुपये और 73.716 रुपये है. फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स मिलते है.