Business Idea : महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बनी रहे, इसके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं निकाल रही है। जिससे वो पढ़ाई के साथ साथ अपना छोटा सा बिजनिस शुरू करके अपने परिवार का पेट भर सकें। यदि आप भी कोई अच्छा बिजनिस शुरू करने के बारे मंे सोच रही है। जो कम समय में और कम पैसो में ज्यादा आमदनी दे सके, इसके लिए आप काफी कम कीमत के साथ में ब्यूटी पार्लर का बिजनिस शुरू कर सकती है।

यह हर मौसम चलने वाला शानदार विजनिस है इसमें की घाटा नही हो सकता है क्यो कि महिलाए अपनी खूबसूरती के लिए आए दिन पैसों को खर्च करती है। इसलिए ब्यूटी पार्लर व्यवसाय सबसे ज्यादा चलने वाला व्यवसाय माना गया है। इस बिजनेस से आप काफी कम पैसों में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकती हैं।

ब्यूटी पार्लर के लिए लगने वाली उपयोगी मशीनें एवं सहायक उपकरण

ब्यूटी पार्लर का बिजनिस शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास सभी जरूरत की चीजें मौजूद होनी चाहिए। पार्लर में लगने वाली मशीनो के साथ फेशियल चेयर, हेयर ड्रायर, ड्रेसिंग टेबल, फ़ुट स्पा, स्किन एनालाइज़र, हेयर क्लिपर, बॉडी मसाजर, शैम्पू वेस यूनिट, मिरर, हेड स्टीमर आदि का होना जरूरी है। इसके अलावा पको हेयर डाई, फेस वॉश, क्रीम, फेशियल आईब्रो थ्रेड, स्क्रीन लोशन, हेयर जेल, तौलिया, सर्जिकल दस्ताने आदि चीजे भी रखनी चाहिए।

जगह का चुनाव

ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय़ करने के लिए जगह का चुनाव सही लोक्शन में होना जरूरी है। जिससे लोगों का आना जाना बना रहे। सके लावा आपका स्वभाव भी हसमुख और शांत होना चाहिए जिससे आपके च्छे व्यवहार से ग्राहक आपकी ओर बने रहे।

आपके ब्यूटी पार्लर में लोगों के संख्या तभी बढ़ेगी जब आपके पास अच्छी कंपनियों की मशीनें और उत्पाद होंगे। हर प्रकार का उत्पाद आपकी दुकान में होना चाहिए ताकि ग्राहक को यहां अच्छी सेवा मिल सके। इससे ग्राहक आपके पार्लर में अधिक से अधिक आना पसंद करेंगे।

पार्लर की लागत और मुनाफ़ा

पार्लर का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको 35 से 70 हजार की लागत लगती हैं जिसमें आप शुरुआती महीनों से 30 हजार से 40 हजार पतक की कमाई हर माह कर सकती है।