Electron Pro Max Electric Scooter: इन दिनों इंडियन मार्केट में काफी तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ रही है. लगातार बढ़ती महंगाई को देख पेट्रोल डीजल के दाम आम आदमी की जेब पर असर डाल रहे हैं. इसी कारण ग्राहक अब पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियां छोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं.

इंडियन मार्केट में ग्राहकों की डिमांड को समझते हुए ज्यादातर सभी टू व्हीलर निर्माता स्कूटर कंपनियां अपने अपने नए नए फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में इलेक्ट्रान मोटर्स (Electron Motors) ने अपना स्टाइलिश लुक और ज्यादा माइलेज देने वाला Electron Electric Scooter लॉन्च कर डाला है.

Electron Electric Scooter

आपको बता दें कंपनी ने Electron Electric Scooter को तीन अलग अलग नए वेरिएंट में पेश किया है. इस कंपनी का पहला वेरिएंट है इलेक्ट्रान प्रो (Electron Pro), दूसरा वेरिएंट है इलेक्ट्रान प्रो एक्स (Electron Pro X), और तीसरा और आखिरी वेरिएंट है इलेक्ट्रान प्रो मैक्स (Electron Pro Max).

तीनों वेरिएंट के फीचर्स

* Electron Pro

सबसे पहले आपको पहले वेरिएंट यानी की Electron Pro की रेंज और बैटरी के बारे में बता देते है. इसमें आपको 2.7 kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलेगी, वहीं अगर मोटर की बात करें तो इसमें आपको 7kwh की मोटर मिलेगी, जो की फुल चार्ज होने के बाद लगभग 100 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी.

Electron Pro Electric Scooter की कीमत की बता करें तो इसकी कीमत 1,19,980 रुपये है.

* Electron Pro X

इस दूसरे वेरिएंट में आपको 8.5 kwh की IP67 मोटर दी जाती है, वहीं अगर इसकी बैटरी की बता करें तो इसमें आपको 5.4 Kwh की तगड़ी बैटरी दी गई है.

कीमत की बता की जाए तो Electron Pro X की कीमत कंपनी द्वारा 1,59,997 रुपये रखी गई है.

* Electron Pro Max

इस तीसरे और आखिरी वेरिएंट के मोटर की बात करें तो इसमें आपको 9.6 kwh की मोटर मिलेगी और 5.4 kwh की दमदार और पावरफुल बैटरी दी जायेगी. दोनो वेरिएंट के मुकाबले इस तीसरे वेरिएंट के ज्यादा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे. इसकी कीमत की बता करें तो ज्यादा फीचर्स के साथ साथ दोनों वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले इसकी कीमत भी थोड़ी अधिक है, इसकी कीमत 1,79,990 रुपये है.