नई दिल्ली: आज साल के तीसरे महीने का पहला दिन है, यानी एक मार्च है। और महीने का पहला दिन ही आम लोगों को झटका देने वाला साबित हुआ है। दरअसल हरमहीने की तरह ही इस महीने के पहले दिन 1 मार्च को तेल कंपनियों ने डोमेस्टिक और कमर्श‍ियल दोनों तरह के गैस सिलेंडरों की कीमतें बढ़ा दी हैं। लेकिन एक राहत देने वाली खबर भी आई है, कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी तरह की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। यदि बीते 9 महीने के आंकडों को देखें तो तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। वैसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, क्रूड ऑयल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे फिसल गई हैं। लेकिन हर घर में उपयोग होने वाली रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया है।

1 जनवरी को भी बढ़ी थी 25 रुपये कीमत

इससे पहले बीते कई महीने से पेट्रोल डीज़ल के दाम स्थिर थे लेकिन कुकिंग गैस की कीमतें डाउन हुई थी। इसके अलावा कमर्श‍ियल सिलेंडरों की कीमते भी कम हुई थीं। लेकिन 1 मार्च यानी आज के दिन गैस कंपनियों ने तगड़ा झटका देते हुए कामर्शियल सिलेंडर की कीमतें 350.50 रुपये बढ़ा दिए हैं। इस बढ़ोत्तरी के बाद 19 किलो वाला कामर्शियल LPG गैस सिलेंडर के लिए अब आपको 2119.50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस सिलेंडर की कीमत इससे पहले 1769 रुपये थी। जबकि बीते 1 जनवरी को 25 रुपये का इजाफा हुआ था और 1 फरवरी को कीमतें स्थिर थीं।

80 डॉलर प्रति बैरल हुआ क्रूड ऑयल

बीते दिनों यदि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव देखें तो ये 100 डॉलर प्रति बैरल था जो उतर कर 80 डॉलर के आस-पास चल रहा है। बुधवार की सुबह बाजार खुलने के साथ ही ब्रेंट क्रूड की कीमत 83.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 77.30 डॉलर प्रति बैरल पर बिकवाली हुई। दूसरी ओर डीज़ल-पेट्रोल की कीमतें राजधानी दिल्‍ली समेत देश के दूसरे शहरों में पुराने स्‍तर पर ही बनी हुई हैं। 1 मार्च बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिका है।

यदि आम घरों में उपयोग होने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत को देखें तो इस पर कंपनियों ने 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की है इसका मतलब यह है कि जो गैस सिलेंडर पहले 1053 रुपये में म‍लता था वो अब 1103 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा घरेलू तेल कंपनियों ने एटीएफ के दाम को स्थिर रख कर एयरलाइन्स कंपनियों को भी राहत दी है। ATF की कीमत में करीब 4606 रुपये प्रति बैरल की कमी की गई है जिसका असर हवाई किराये मकी कमी के रूप में भी देखने को मिल सकता है। 1 फरवरी को दिल्ली में 1,12,356.77 रुपये, तो कोलकाता में 1,19,239.96 रुपये, और मुंबई में 1,11,246.61 रुपये जबकि चेन्नई में 1,16,922.56 रुपये प्रति बैरल कीमत थी। जिसमें अब 4606 रुपये की कमी आई है।