Today Weather Update: बरसात के मौसम से चूड़ी हेल की सबसे बड़ी मौसम विभाग की खबर जारी कर दी गई है। जैसा कि हम सब जानते हैं बरसात की दूसरी स्टेज भी अब खत्म होने जा रही है। ऐसे में मौसम फिर एक बार करवट लेने वाला है। अचंभित करने वाली बात क्या है कि अभी राजस्थान के कई जिलों में 20% से भी काम की वर्षा हुई है।

आपको बता दे बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में अभी भी औसत के मुकाबले कम बरसात हुई है। अनुमान है कि एक और बार फिर बरसात का रुख बदलने वाला है।

मौसम लेने वाला है करवट: Today Weather Update

Today weather updates

मौसम विभाग द्वारा एकत्रित किए गए सूचनाओं के अनुसार जून-जुलाई में पश्चिमी राजस्थान में अच्छी खासी बरसात हुई है परंतु दूसरे चरण में अगस्त का महीना पूरी तरह से सूखा ही बीता है। वही आपको बता दे पूर्वी राजस्थान में अगस्त के महीने में भी अच्छी बारिश हुई है।

Must Read:

संभवत ऐसा लग रहा है कि अगस्त के बाद भी पूर्वी राजस्थान में बारिश का यह असर ऐसे ही बना रहेगा। परंतु पश्चिमी राजस्थान में और मध्य राजस्थान में बारिश का कोटा इतना अच्छा नहीं है। ऐसा लग रहा है कि इन इलाकों में 20% से भी कम बारिश हुई है जो की एक चिंता का विषय है।

इस बरसात इन जगहों पर ऐसी रही बारिश 

स्थान  वास्तविक बरसात  औसत  कमी व वृद्धि 
राजस्थान  415.7  345.6 20% 
पूर्वी राजस्थान  496.5 496.1 0% 
पश्चिमी राजस्थान  351.3 226.6 55%