Wednesday, January 7, 2026
Home Blog Page 11

Muskan Baby ने जीता लोगों का दिल, आंखों के इशारे देख बढ़ी धड़कने 

0

Muskan Baby Dance भारत की जबरदस्त हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी को भला कौन नहीं जानता। एक्सेल सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं और गजब की लुक्स के कारण ट्रेंड में बनी रहने वाली मुस्कान बेबी ने हाल ही में यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है।

थोड़े समय पहले मुस्कान बेबी का एक नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिस पर उन्होंने लोगों की सांस रुकवा दी। हाथ में ठंडी पानी की बोतल लिए हुए अदाओं में डांस करती मुस्कान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

Muskan Baby Dance video Trending

गाना “कोई नई सी बोतल ला” पर मुस्कान बेबी ने लगाए ठुमके। आपको बता दे सोशल मीडिया पर वीडियो कुछ ही दिनों पहले सजा हुआ है पर अब तक इस लाखों लोगों ने देख लिया है और इसे कई लाइक और बहुत सारे कमेंट भी मिल चुके हैं। अगर आप भी इस शानदार वीडियो की तलाश में है तो आप बहुत सही जगह है। सफेद रंग की जबरदस्त सलवार कमीज में अपनी अदाएं भी खेती हुई मुस्कान बेबी का पूरा डांस वीडियो नीचे दिया गया है।

यहां देखिए पूरी वीडियो

सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है यह यूट्यूब वीडियो अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरी वीडियो का मजा ले सकते हैं। वीडियो में आप देखेंगे कैसे मुस्कान की अदाओं पर लोग नोटों की बारिश कर रहे हैं। उनकी एक मुस्कान के पीछे पूरी दुनिया दीवानी है।

Gold के Rate बिकता है इस भैंस का दूध, महीनेभर में लखपति

0

आज के दौर में जिस प्रकार से बेरोजगारी दर लगातार बढती जा रही है. वैसे वैसे पशु पालन एक नए विकल्प में तेजी से उभर रहा है. पहले के समय में सिर्फ किसान लोग ही पशु पालन का कार्य करते थे लेकिन अब यूवा वर्ग भी व्यवसाय के लिए पशु पालन कर रहा है.

यदि आप भी पशु पालन कर अच्छा मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको भैंस की एक ख़ास नस्ल के बारे में यहाँ बता रहें हैं. इस नस्ल का नाम मुर्रा है. बता दें की मुर्रा नस्ल की भैंस अपने पालक को काफी ज्यादा मुनाफ़ा देने के लिए लोकप्रिय है. आज हम आपको इसी नस्ल की भैंस के बारे में विस्तार से बता रहें हैं.

यह है पहचान

सबसे पहले हम आपको बता दें की मुर्रा नस्ल की यह भैस कई प्रदेशों में आसानी से मिल जाती है. जिनमें दिल्ली, हरियाणा तथा पंजाब प्रमुख हैं. इसके सींग बड़े तथा जलेबी के आकार के होते हैं. इस भैंस को दुग्ध उत्पादन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसका शरीर काफी मांसल तथा चमकीला होता है. इसका दूध भी अच्छे दाम में बाजार में बिकता है.

मुर्रा भैंस की देखभाल

इसके दूध में उच्च प्रोटीन तथा खनिज पाए जाते हैं. इसी कारण इसके दूध की काफी डिमांड है. इसका दूध अधिक वसा यूक्त होता है. यदि अप इस नस्ल की भैंस की अच्छे से देखभाल करते हैं तथा इसका खानपान अच्छा रखते हैं तो यह आपको भरपूर दूध प्रदान करती है. दूध के व्यवसाय के लिए मुर्रा नस्ल की भैंस को सबसे ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है.

दूध उत्पादकता तथा कीमत

आपको बता दें की मुर्रा भैंस आपको प्रतिदिन 12 से 16 लीटर दूध प्रदान करने की क्षमता रखती है. यदि इसकी कीमत की बात करें तो बता दें की यह भैंस आपको मात्र 50 हजार रुपये में उपलब्ध हो जाती है. इसके दूध से आप प्रतिदिन 1 से 1500 रुपये कमा सकते हैं. इस प्रकार से देखा जाए तो दूध के व्यवसाय के लिए यह भैंस काफी ज्यादा लाभदायक होती है.

Vastu Tips For Shop: बिजनेस और नौकरी को चार चाँद लगा देगा ये छोटा सा उपाय

0

Vastu Tips For Shop: हम में से भी कोई कोई व्यक्ति अपना व्यापार या कोई काम शुरू करता है तो इसके पीछे एक ही कारण होता है. कारण ये की लोग पैसा बहुत कमाना चाहते है और आगे बढ़ जाते है. कई बार तो लोग अपना काम बिजनेस बहुत ही उम्मीद के साथ खड़ा करते हैं लेकिन वो चलता नहीं है. वो इसके पीछे काफी मेहनत करते है लेकिन फिर भी अपने काम क चला नहीं पाते है. अगर आप के साथ भी कुछ ऐसी समस्या चल रही है तो खबर आपके लिए है. हो सकता है आपके साथ बह आपके दूकान पर वास्तु दोष की कुछ प्रॉब्लम है. वो प्रॉब्लम क्या है चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

वास्तु दोष

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आपके दुकान और कारखाने से जुड़ी परेशानियां वास्तु दोष का कारण भी हो सकती है. अगर आप वास्तु दोष का निवारण नहीं करते हैं तो आपको उसी तरह की परेशानी का सामना हमेसा पड़ेगा. बहुत कम लोग इस बात पर विश्वास करता है वास्तु दोष को ठीक करने से कई सारी परेशानी खुद ब खुद कम कर देती है. आपका धंधा चलने लग जाता है. यही नहीं आपकी कमाई भी दोगुनी हो जाएगी. चलिए आपको बताते है की आपको अपने दूकान पर क्या क्या ठीक करना चाहिए.

दुकान से जुड़े वास्तु दोष

  1. आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको अपने जितने भी यंत्रों की स्थापना है वो दक्षिण और पश्चिम दिशा में होना चाहिए.
  2. आप के दुकान का मेन गेट उत्तर दिशा की ओर हों चाहिए. अगर आप नहीं समझ पा रहे है तो अपने दूकान का शटर रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि आपको इस दिशा में भगवान का वास होता है.
  3. यही नहीं बता दे आपको इस दुकान का मुख दक्षिण दिशा में होना चाहिए. इसके साथ आप चाहे तो दक्षिण दिशा के बीच के भाग में शटर रखना चाहिए.

Royal Enfield Classic 350 Bobber price and features

0

Royal Enfield Classic 350 Bobber: Royal Enfield को शायद ही कोई नहीं पसंद करता होगा. इस कंपनी ने लोगों का दिल कई बार जीता है. अभी हाल ही में एक बार फिर से मार्किट में तहलका मचाने को तैयार है. अभी हाल ही में हम आपको जिस बाइक के बारे में बताने वाले है उस बाइक का नाम Royal Enfield Classic 350 Bobber है. चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते है.

इंजन

बात अगर इस bobber क्लासिक 350, हंटर, मेटियोर और बुलेट में मिलने वाले इंजन की करें तो आपको इस इंजन में 349cc जे-सीरीज़ सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. असल में ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स दीया गया है. इंजन का पावर 20.2 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इसमें दिए गए फीचर्स दमदार है. आपको इस बाइक में दिए गए फीचर्स सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन बदली गयी है. आपको इस बाइक में मिलने वाले बाइक में मिलने वाले अन्य फीचर्स की करें तो आपको इस बाइक में हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और रोड टायर के साथ स्पोक व्हील जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे जो आपको दीवाना बना देंगे.

लॉन्च और कीमत

इतना कुछ जानने के बाद तो आप के मन में इसके लॉन्च और कीमत के बारे में जानने की उत्सुकता जरूर हुई होगी. ऐसे में ये Royal Enfield Classic 350 Bobber भारत में इसी मार्च में लॉन्च हो सकती है. अब आते हैं कीमत पर. बात अगर इस बाइक के कीमत की करें तो इस बाइक की कीमत 2,00,000 से ₹ 2,10,000 की कीमत के बीच हो सकती है. ऐसे में ये बाइक इसी कीमत में लॉन्च हो रही है. इस बाइक की टक्कर रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350, होंडा सीबी350 और जावा पेराक जैसी बाइक से हो रही हैं.

सपना चौधरी ने White Frock की हदें पार, डांस देख बावले हुए ताऊ

0

Sapna Chaudhary In White Frock: सपना ने जैसे बिग बॉस में कदम रखा है वैसे ही उनकी जिंदगी बदल गयी है. अभी हाल ही में उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है. ये वीडियो पुराना नहीं है. इस वीडियो में वो कोई स्टेज शो नहीं कर रही है बल्कि खुद ही हरियाणवी गाने पर डांस कर रही है.

इस वीडियो में वो हरियाणवी गाने पर डांस कर रही है. लोग इस वीडियो को बहुत ही पसंद कर रहे हैं. उनके लटके झटके को देख आपके होश उड़ जाएंगे. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को डिटेल में बताते है और इस के बारे में दिखाते है.

वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता अभी हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वायरल वीडियो में सपना चौधरी ने कई सारे लोगों को अपने डांस का दीवाना बना दिया है. अभी हाल ही में इनकी एक वीडियो बहुत ही तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है.

असल में ये वायरल वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. इस वीडियो को मिलियन में व्यूज मिले है. इस वीडियो में उन्होंने सफ़ेद कलर का सूट पहन रखा है. इस वीडियो को लोग बहुत प्यार दे रहे है. चलिए आपको ये वायरल वीडियो को दिखाते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

Tuesday Remedies: मंगलवार के दिन हनुमान जी हर लेंगे सब पीड़ा

0

Tuesday Remedies: हिन्दू शास्त्र में हर सप्ताह का अपना अलग अलग महत्व होता है. इसी तरह मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित है. अगर इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. कई सारे लोग मंगलवार के दिन व्रत भी रखने है. इस दिन पूजा पाठ करने से सकंटों से मुक्ति मिलती है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. कहते हैं व्यक्ति के जीवन में सभी मंगल कार्य होने लगते हैं और कुंडली में मंगल दोष भी बहुत हद तक दूर होता है.

शास्त्रों के हिसाब से मंगलवार के दिन हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको प्रभु श्री राम का नाम लेने मात्र से ही हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते है. इस दिन आपको हनुमान जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. इसके लिए आपको जटायु कृत श्री राम स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

जटायु कृत श्रीराम स्तोत्र

अगणितगुणमप्रमेयमाद्यं सकलजगत्स्थितिसंयमादिहेतुम् ।

उपरमपरमं परात्मभूतं सततमहं प्रणतोऽस्मि रामचन्द्रम् ॥

निरवधिसुखमिन्दिराकटाक्षं क्षपितसुरेन्द्रचतुर्मुखादिदुःखम् ।

नरवरमनिशं नतोऽस्मि रामं वरदमहं वरचापबाणहस्तम् ॥

त्रिभुवनकमनीयरूपमीड्यं रविशतभासुरमीहितप्रदानम् ।

शरणदमनिशं सुरागमूले कृतनिलयं रघुनन्दनं प्रपद्ये ॥

भवविपिनदवाग्निनामधेयं भवमुखदैवतदैवतं दयालुम् ।

दनुजपतिसहस्रकोटिनाशं रवितनयासदृशं हरिं प्रपद्ये ॥

अविरतभवभावनातिदूरं भवविमुखैर्मुनिभिस्सदैव दृश्यम् ।

भवजलधिसुतारणाङ्घ्रिपोतं शरणमहं रघुनन्दनं प्रपद्ये ॥

गिरिशगिरिसुतामनोनिवासं गिरिवरधारिणमीहिताभिरामम् ।

सुरवरदनुजेन्द्रसेविताङ्घ्रिं सुरवरदं रघुनायकं प्रपद्ये ॥

परधनपरदारवर्जितानां परगुणभूतिषु तुष्टमानसानाम् ।

परहितनिरतात्मनां सुसेव्यं रघुवरमम्बुजलोचनं प्रपद्ये ॥

स्मितरुचिरविकासिताननाब्जमतिसुलभं सुरराजनीलनीलम्।

सितजलरुहचारुनेत्रशोभं रघुपतिमीशगुरोर्गुरुं प्रपद्ये ॥

हरिकमलजशंभुरूपभेदात्त्वमिह विभासि गुणत्रयानुवृत्तः ।

रविरिव जलपूरितोदपात्रेष्वमरपतिस्तुतिपात्रमीशमीडे ॥

रतिपतिशतकोटिसुन्दराङ्गं शतपथगोचरभावनाविदूरम् ।

यतिपतिहृदये सदा विभातं रघुपतिमार्तिहरं प्रभुं प्रपद्ये ॥

इत्येवं स्तुवतस्तस्य प्रसन्नोऽभूद्रघूत्तमः ।

उवाच गच्छ भद्रं ते मम विष्णोः परं पदम् ॥

शृणोति य इदं स्तोत्रं लिखेद्वा नियतः पठेत् ।

स याति मम सारूप्यं मरणे मत्स्मृतिं लभेत् ॥

इति राघवभाषितं तदा श्रुतवान् हर्षसमाकुलो द्विजः।

रघुनन्दनसाम्यमास्थितः प्रययौ ब्रह्मसुपूजितं पदम् ॥

 

मात्र 9 हजार में Vivo का सबसे सस्ता और धाकड़ 5G फोन

0

Vivo Low Price Phone: यदि आप नए साल के इस शुरूआती दौर में किफायती दामों में जबरदस्त 5गफन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आपको बता दें कि आज हम आपको Vivo के एक जबरदस्त फोन के बारे में यहां बता रहें हैं। जिसको आप बेहद किफायती दामों में खरीद सकते हैं। इस फोन का नाम Vivo Y01 है। आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Vivo Y01 के ख़ास फीचर्स

इस फोन में आपको 6.5 इंच की धांसू डिस्प्ले दी गई है। जो की 60 गीगाहर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह काफी हल्का फोन है और चलाने में काफी ज्यादा स्मूद है। इसमें आपको स्टोरेज भी काफी अच्छी दी गई है। बता दें कि कंपनी इसमें आपको 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करती है। माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा इसमें दी गई है। जिससे आप इसकी स्टोरेज को और भी बढ़ा सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियम p35 प्रोसेसर को दिया गया है। पावर के लिए इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Vivo Y01 स्मार्टफोन का कैमरा

इसकी कैमराव क्वालिटी काफी जबरदस्त है। बता दें कि इसमें आपको आठ मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा रहा है। वहीं सेल्फी तथा वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है।

Vivo Y01 स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स

इस फोन में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तथा वाईफाई जैसे कई अन्य धांसू कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड 11 OS पर रन करता है। इस फोन को आप इंडिकेट ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Vivo Y01 स्मार्टफोन की कीमत

यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी कीमत काफी किफायती रखी गई है। आप इस फोन को मात्र 9000 रूपये के आसपास के दाम में आसानी से खरीद सकते हैं। अच्छे फीचर्स तथा किफायती दामों को देखते हुए यह फोन एक अच्छा विकल्प है।

Haryanvi dance ‘हाय रै मेरे बिच्छू बडग्या’ पर Sunita baby ने लचकाई कमर, धोती खोल बुजुर्ग…

0

Haryanvi dance: सपना चौधरी को हरियाणा डांस इंड्रस्टी की रानी कहा जाता है हालांकि सुनीता बेबी अब काफी तेजी से इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। लोगों का मानना है कि सुनीता बेबी सपना को सीधी टक्कर देती हैं। सुनीता बेबी के डांस को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। उनके वीडियो लगातार वायरल हो रहें हैं। जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं।

जबरदस्त डांस ने बनाया दीवाना

सुनीता बेबी के जबरदस्त डांस का मुरीद आज हर आयु वर्ग का व्यक्ति है। इनके डांस प्रोग्राम में आप बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को देख सकते हैं। इस प्रकार से देखा जाए तो सुनीता बेबी की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। सुनीता बेबी जब स्टेज पर डांस करती हैं तो उनके डांस को देखते ही बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोग तक नाचने के लिए मजबूर होते देखे जाते हैं।

सुनीता बेबी को पसंद करते हैं दर्शक

आज के समय में लोग सबसे ज्यादा सुनीता बेबी को पसंद करते हैं। उनके डांस करने के स्टाइल और उनके बेहतरीन डांस मूव्स का हर कोई दीवाना है। अब सुनीता बेबी हरियाणा तक सीमित नहीं रह गई हैं बल्कि अन्य प्रदेशों में भी उनके लगातार प्रोग्राम हो रहें हैं। काफी लोग उनके प्रोग्रामों में आते हैं और खूब इंजॉय करते देखें जाते हैं।

वायरल हो रहा है वीडियो

सुनीता बेबी के वीडियो अक्सर वायरल होते ही रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। वायरल हो रहें गाने का टाइटल ‘हाय रै मेरे बिच्छू बडग्या’ है। इस वीडियो में सुनीता बेबी सूट पहने हुए हैं और बोल्ड डांसिंग स्टेप से लोगों का दिल जीतती नजर आ रहीं हैं। आप इस वीडियो को Keshu Hariyanvi नामक चैनल पर देख सकते हैं। अब तक इस वीडियो को 26k व्यूज मिल चुके हैं। जो तेजी से बढ़ते जा रहें हैं।

एक कीड़े बन सकते हैं लखपति, कीमत जान उड़ा जाएंगे होश

0

Most Expensive Insect: आपने महंगी गाडी, महंगे स्मार्टफोन, महंगे गहनों और कई महंगी चीजों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने महंगे कीड़े के बारे में सुना है? जी हां आज हम आपको इस पोस्ट में एक ऐसे कीड़े के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत करोड़ों में है।

यदि आपके हाथ में यह कीड़ा लग जाएं, तो समझिए आपकी किस्मत खुल गई है। जी हाँ ये कीड़ा दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा है, इस कीड़े की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इसको बेचकर ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें खरीद सकते हैं। तो चलिए अब आपको इस कीड़े के बारे में विस्तार से बताते हैं..

कीड़े की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज से कुछ समय पहले एक जापानी ब्रीडर ने इस कीड़े को 89,000 डॉलर में लगभग 74.25 लाख रुपये में बेचा था। बता दें कि इस पृथ्वी पर जितने भी कीड़े है ये उनमें सबसे छोटा कीड़ा है, जो देखने में काफी अजीब और दुर्लभ प्रजाति के कीड़ों में से एक है। इस छोटे से और लखपति कीड़े का नाम स्टैग बीटल है, और ये कीड़ा लुकानिडे फैमिली से आता है। बता दें कि इस बेमिसाल कीड़े की पूरी दुनिया में कुल 1200 प्रजातियां पायी जाती हैं।

कहां रहता है स्टैग बीटल कीड़ा

आपको बता दें स्टैग बीटल कीड़ा कूड़े-कचरे में रहता है, जी हाँ यह कीड़ा सड़ती हुई लकड़ी को खाता है। दरअसल ये कीड़ा कूड़े-कचरे में इसलिए पाया जाता है क्योंकि इनको सूखी और सड़ी लकड़ी में रहना बहुत पसंद है।

इस कीड़े की उम्र के बारें में बताएं तो इस कीड़े की उम्र 7 साल के करीब होती है, और ये कीड़े फलों के रस, पेड़ के रस और पानी पर अपना जीवन व्यतीत करते हैं। बता दें कि इस कीड़े के सिर पर काले रंग के 5 इंच लंबे सींग होते हैं, और ये सिर्फ गर्म जगहों पर ही रहना पसंद करता है।

7,999 में 8 GB Ram वाला Redmi 5G Smartphone

0

Redmi Note 13 Ultra: रेडमी कंपनी ने किसी भी अपने ग्रहाक को कभी निराश नहीं किया गया है. अभी हाल ही में इस कंपनी ने जिस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है उस स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 13 Ultra रखा गया है. आपको इसमें फीचर्स ही फीचर्स मिलने वाले है. इसकी कीमत भी कुछ कम नहीं होने वाली है. ऐसे में अगर आप कोई फ़ोन लेने का सोच रहे होंगे तो ये खबर आपके लिए है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

फीचर्स

सबसे पहले बात करते है फीचर्स की. आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस स्मार्टफोन में रेडमी नोट 13 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले भी दिया गया है. आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाला डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 HZ का दिया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी की रेडमी का यह स्मार्टफोन कड़ी टक्कर दे रहा है. आपको इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 950 प्लस की 5G का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. आपको इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इस में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. बात अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बैटरी दी गयी है.

कैमरा

अब आते है कैमरा पर. बात अगर इस Redmi स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले प्राइमरी कैमरा की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का मेंन कैमरा भी दिया गया है. आपको इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 48 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

कीमत

अब आते है कीमत पर. आप इस स्मार्टफोन का 8GB Ram के कीमत की करें तो इसकी कीमत करीब 7999 रुपए हो सकता है.